Connect with us

Akola

Visit to Akola by Santosh Didiji

Published

on

Visit to Akola By Santosh Didiji

Maharashtra Zone Incharge Honourable Rajyogini Santosh Didiji had visited to Akola on 15th Dec. 2019. Its nothing but the great fortune of Akola residentials that such great angle had arrived here to give us an angelic spiritual touch and to enlighten our lives.                                                          She had empowered to the souls of Malegaon also.

Continue Reading

Akola

जीवन कि समस्स्याए और उनके आध्यात्मिक समाधान इस विषय पर मार्गार्दर्शन कार्यशाला का आयोजन

Published

on

By

  दि. ९  से ११  नवम्बर २०२५ को आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, पातूर के विद्यार्थियों को तीन दिनों तक जीवन की समस्याएँ और उनके आध्यात्मिक समाधान इस विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। बदलते समय के अनुसार स्पिरिचुअली स्मार्ट बनने की आवश्यकता है—इस विषय के साथ-साथ पॉज़िटिव थिंकिंग, डेडिकेशन जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थी तथा प्राचार्या काटोल मैडम उपस्थित थीं। बी.के. लीना दीदी, बी.के. प्रभा दीदी और बी.के. किरण दीदी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया।

Continue Reading

Akola

अभियांत्रिकी के छात्रों को राजयोगी डॉ. बीके शिवलाल ने दिए सफलता के चार सूत्र

Published

on

By

श्री शिवाजी एजुकेशन सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित बाबभूलगाव स्थित अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कैनेडा से अपनी यात्रा पर आए हुऐ राजयोगी डॉ. शिवलाल ने छात्राओं का उद्बोधन किया। कार्यक्रम की शुरुवात स्वर्गीय डॉ . पंजाबराव देशमुख जिन्होंने संपूर्ण विदर्भ में शिक्षा की नींव रखी उनके प्रतिमा को मान्यवरों द्वारा पुष्पांजलि अर्पण की गई। डॉ. एस. के. मकवाना, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा इंचार्ज प्राचार्य ने बी के शिवलाल भाई का स्वागत और सत्कार किया। इस कार्यक्रम के लिये डॉ. पंकज अर्डक , डॉ. ज्योति शेगोकार , डॉ. देवयानी राउत, प्रा. आनंद बिहाडे, प्रा. निंगवाल, डॉ. प्रेमसागर भानावत, और अभियांत्रिकी के विविध शाखाओं के छात्र उपस्थित थे। डॉ. शिवलाल जो माउन्ट आबू स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से जुड़े है और प्रेरक वक्ता है उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफलता पाने के लिये सफलता के चार सूत्र , सुनना , समजना, समाना और सुनाना  समझाए और छात्रों को मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये प्रा. शारदा देशमुख ( स्टूडेंट्स एक्टिविटी इंचार्ज ) विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचलन पुष्कर पानसे और सुरभि लहरिया इन विद्यार्थीयो ने किया और प्रा. शारदा देशमुख ने सभी मान्यवरों के आभार व्यक्त किए।

 

 

Continue Reading

Akola

डॉ . बीके शिवलाल द्वारा , ” चुनौवतियो का सामना, समाधान की खोज ” इस विषय पर सम्बोधन

Published

on

By

दि. १० नवम्बर २०२५ को कीर्ति  नगर सेवा केन्द्र पर  राजयोगी तथा प्रेरक वक्ता डॉ. बीके शिवलाल द्वारा ” चुनौवतियो का सामना, समाधान की खोज ” इस विषय पर सम्बोधन सत्र का आयोजन की गया I जैसे – जैसे हम आगे बढ़ते है , समस्याए हमारे जीवन से जुडी होती है लेकिन उनसे निपटने के लिए हमें सकारात्मक मानसिकता और आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्कता होती है इन बातो को मध्य नजर रखते हुये बीके शिवलाल भाईजी, जो केनडा से पधारे थे उनका प्रेरणा दायक

Continue Reading

Brahma Kumaris Akola