Connect with us

Akola

डिजिटल पत्रकारिता में तकनीक का विवेकपूर्ण और प्रभावी उपयोग आवश्यक

Published

on

डिजिटल पत्रकारिता पर आयोजित संगोष्टी का उद्घाटन करते हुए मान्यवर
डिजिटल पत्रकारिता में तकनीक का विवेकपूर्ण और प्रभावी उपयोग आवश्यक
– ब्रह्माकुमारीज़ आयोजित अकोला जिला स्तरीय मीडिया सम्मेलन में मीडिया विशेषज्ञों का आशावाद
पत्रकारिता में बदलती तकनीक: अवसर, चुनौतियाँ और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता पर विचार-विमर्श
अकोला (दि. ) डिजिटल पत्रकारिता के दौरान तकनीकी बदलाव अनिवार्य हैं और बदलते प्रवाह में यदि तकनीक का विवेकपूर्ण और प्रभावी उपयोग किया जाए तो मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता संभव है। यह आशावाद ब्रह्माकुमारीज़ अकोला मीडिया विंग, माउंट आबू द्वारा आयोजित जिलास्तरीय मीडिया सम्मेलन में वक्ताओं ने व्यक्त किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, मलकापूर एरिया, अकोला सेवाकेंद्र और माउंट आबू स्थित मीडिया प्रभाग के माध्यम से “पत्रकारिता में बदलती तकनीक: अवसर, चुनौतियाँ और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता” विषय पर मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। कु. जोया और कु. मनीषा, अकोला ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण ब्रह्माकुमारी अर्चना दीदी, राजयोग शिक्षिका, अकोला सेवा केंद्र ने दिया।
विषय प्रास्तविक करते हुए ब्रह्माकुमार डॉ. शांतनुभाईजी, राष्ट्रीय समन्वयक, मीडिया प्रभाग, माउंट आबू ने कहा कि, विश्व में सभी क्षेत्रों में नैतिक मूल्यों में हो रही गिरावट को देखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया प्रभाग ने मूल्यनिष्ठ समाज निर्माण हेतु महत्वपूर्ण कार्य किया है। गलत समाचार क्षणों में फैल जाते हैं लेकिन सकारात्मक समाचार लोगों तक नहीं पहुँचते, इस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने साइबर युग में पत्रकारिता की जिम्मेदारी बढ़ने की बात स्पष्ट की। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया प्रभाग द्वारा मीडिया क्षेत्र हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों और उपक्रमों की जानकारी दी।
डॉ. सोमनाथ वडनेरे, महाराष्ट्र राज्य समन्वयक, मीडिया प्रभाग, जलगांवने बीज भाषण में नए तकनीकी बदलावों से पत्रकारिता और मीडिया क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों का आकलन किया। बदलती तकनीक से उत्पन्न अवसरों, चुनौतियों और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर उन्होंने प्रकाश डाला।
इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा मान्यवरों के शुभ हस्तों से किया गया। उद्घाटन भाषण में श्री हर्षवर्धन पवार, जिला सूचना अधिकारी, अकोला ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से पत्रकारिता और मीडिया क्षेत्र में हो रहे बदलावों का आकलन करते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता पत्रकारिता का स्थान नहीं ले सकती।
दैनिक देशोन्नती के संपादक प्रकाश पोहरे ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता की पहचान कराते हुए स्वतंत्रता पूर्व और स्वतंत्रता पश्चात पत्रकारिता में हो रहे परिवर्तनों का आकलन करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को उजागर करना ही मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता का उद्देश्य है।
इसके बाद उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ. रामप्रकाश वर्मा, संस्थापक, राष्ट्र भाषा सेवा समाज, अकोला ने कलम और मशाल की तुलना पत्रकारिता से की।
श्री राजेश राजोरे, संपादक, दैनिक देशोन्नती, बुलढाणा संस्करण, खामगांव ने त्याग, सेवा और समर्पण को मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता की त्रिसूत्री बताया।
श्री सूरज गोले, प्रसारण अधिकारी, आकाशवाणी, अकोला ने आकाशवाणी के माध्यम से हो रहे मूल्यनिष्ठ कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
डॉ. हमेश बाबू नानवाला, प्राध्यापक, डॉ. बाबासाहेब पत्रकारिता महाविद्यालय, अकोला ने कहा कि तकनीक चाहे कितनी भी विकसित हो जाए, मानवीय पत्रकारिता का विकल्प नहीं हो सकती।
श्री श्याम पन्नालालजी शर्मा, संपादक एवं प्रकाशक, जमाना साप्ताहिक, अकोला ने माउंट आबू में मूल्यनिष्ठ समाज निर्माण हेतु ब्रह्माकुमारीज़ के प्रयासों की सराहना की।
डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, अकोला ने न्यूज़ और व्यूज़ के अंतर को स्पष्ट किया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रुख्मिणी दीदीजी, संचालिका, अकोला सेवाकेंद्र ने उपस्थित लोगों को माउंट आबू में मीडिया विंग द्वारा आयोजित होने वाले सम्मेलन के लिए आमंत्रित कर आशीर्वचन दिए।
राजयोग अभ्यास ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी ने कराया। उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों के प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ। आभार प्रदर्शन एड. सारिका तिवारी ने किया जबकि संचालन ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी ने किया।

Akola

जीवन कि समस्स्याए और उनके आध्यात्मिक समाधान इस विषय पर मार्गार्दर्शन कार्यशाला का आयोजन

Published

on

By

  दि. ९  से ११  नवम्बर २०२५ को आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, पातूर के विद्यार्थियों को तीन दिनों तक जीवन की समस्याएँ और उनके आध्यात्मिक समाधान इस विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। बदलते समय के अनुसार स्पिरिचुअली स्मार्ट बनने की आवश्यकता है—इस विषय के साथ-साथ पॉज़िटिव थिंकिंग, डेडिकेशन जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थी तथा प्राचार्या काटोल मैडम उपस्थित थीं। बी.के. लीना दीदी, बी.के. प्रभा दीदी और बी.के. किरण दीदी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया।

Continue Reading

Akola

अभियांत्रिकी के छात्रों को राजयोगी डॉ. बीके शिवलाल ने दिए सफलता के चार सूत्र

Published

on

By

श्री शिवाजी एजुकेशन सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित बाबभूलगाव स्थित अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कैनेडा से अपनी यात्रा पर आए हुऐ राजयोगी डॉ. शिवलाल ने छात्राओं का उद्बोधन किया। कार्यक्रम की शुरुवात स्वर्गीय डॉ . पंजाबराव देशमुख जिन्होंने संपूर्ण विदर्भ में शिक्षा की नींव रखी उनके प्रतिमा को मान्यवरों द्वारा पुष्पांजलि अर्पण की गई। डॉ. एस. के. मकवाना, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा इंचार्ज प्राचार्य ने बी के शिवलाल भाई का स्वागत और सत्कार किया। इस कार्यक्रम के लिये डॉ. पंकज अर्डक , डॉ. ज्योति शेगोकार , डॉ. देवयानी राउत, प्रा. आनंद बिहाडे, प्रा. निंगवाल, डॉ. प्रेमसागर भानावत, और अभियांत्रिकी के विविध शाखाओं के छात्र उपस्थित थे। डॉ. शिवलाल जो माउन्ट आबू स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से जुड़े है और प्रेरक वक्ता है उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफलता पाने के लिये सफलता के चार सूत्र , सुनना , समजना, समाना और सुनाना  समझाए और छात्रों को मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये प्रा. शारदा देशमुख ( स्टूडेंट्स एक्टिविटी इंचार्ज ) विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचलन पुष्कर पानसे और सुरभि लहरिया इन विद्यार्थीयो ने किया और प्रा. शारदा देशमुख ने सभी मान्यवरों के आभार व्यक्त किए।

 

 

Continue Reading

Akola

डॉ . बीके शिवलाल द्वारा , ” चुनौवतियो का सामना, समाधान की खोज ” इस विषय पर सम्बोधन

Published

on

By

दि. १० नवम्बर २०२५ को कीर्ति  नगर सेवा केन्द्र पर  राजयोगी तथा प्रेरक वक्ता डॉ. बीके शिवलाल द्वारा ” चुनौवतियो का सामना, समाधान की खोज ” इस विषय पर सम्बोधन सत्र का आयोजन की गया I जैसे – जैसे हम आगे बढ़ते है , समस्याए हमारे जीवन से जुडी होती है लेकिन उनसे निपटने के लिए हमें सकारात्मक मानसिकता और आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्कता होती है इन बातो को मध्य नजर रखते हुये बीके शिवलाल भाईजी, जो केनडा से पधारे थे उनका प्रेरणा दायक

Continue Reading

Brahma Kumaris Akola